उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद ड्रग्स विभाग का छापा - ड्रग विभाग टीम की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ड्रग विभाग टीम ने छापेमारी कर हजारों रुपये की एक्सपायरी दवाई बरामद की. ड्रग विभाग की टीम ने दवाइयां जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

ड्रग विभाग टीम की छापेमारी.

By

Published : Nov 14, 2019, 2:41 AM IST

मेरठः जिले में नकली और एक्सपायरी दवा को काला कारोबार किसी से छुपा नहीं है. बुधवार को जिले के थाना किठौर क्षेत्र में ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध रूप से चल रहे एक मेडिकल स्टोर में हजारों रुपये की एक्सपायरी दवाई बरामद की गई. पुलिस और विभाग के संयुक्त अभियान में जब तलाशी हुई तो हकीकत खुलकर सामने आ गई. दरअसल बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा था.

ड्रग विभाग टीम की छापेमारी.

हजारों रुपये की एक्सपायरी दवाई बरामद
जिले में बुधवार को ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी कर हजारों रुपये की एक्सपायरी दवाई बरामद की. इस दौरान बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर भी चलाया जा रहा था.

हैरानी की बात यह है कि अवैध मेडिकल स्टोर में मोटे मुनाफे के लालच में एक्सपायर दवाइयां बेची जा रही थी. कुछ लोगों ने इन्हीं दवाइयों के कारण बीमार होने की शिकायतें की थी. ड्रग विभाग की टीम ने दवाइयां जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

छापेमारी के दौरान मौजूद अधिकारियों की मानें तो आईजीआरएस पोर्टल पर आरोपी के खिलाफ शिकायत की गई थी. उसी आधार पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर: चूहामार दवाई लेकर परिजनों के साथ धरने पर बैठे प्लाईवुड फैक्ट्री के कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details