उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः दिव्यांगो ने छह सूत्रीय मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

दुनिया भर में 3 दिसंबर विश्व विकलांग दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन मेरठ में कहीं न कहीं दिव्यांग परेशान हैं. मंगलवार को मेरठ के कमिश्नर चौराहे पर विकलांग समूह उत्तर प्रदेश के बैनर तले दिव्यांग इकट्ठा हुए और अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
दिव्यांगो ने छह सूत्रीय मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 4, 2019, 3:54 AM IST

मेरठः कमिश्नर चौराहे पर विकलांग समूह उत्तर प्रदेश के बैनर तले दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिव्यांगों की मांग है कि उनको पेंशन की जगह नौकरी दी जाए और उनको 4% की जगह 15% आरक्षण दिया जाए.

दिव्यांगो ने छह सूत्रीय मांगो को लेकर किया प्रदर्शन.
दिव्यांगों ने की रोजगार की मांग

दिव्यांगों का कहना है कि सरकार द्वारा जो उन्हें पेंशन दी जा रही है. उसकी जगह उन्हें रोजगार दिया जाए, और विकलांग आयोग का गठन किया जाए. इनकी मांग है कि दिव्यांगों को जो जनसंख्या के आधार पर 4% आरक्षण दिया जा रहा है, उसे बढ़ाकर 15% किया जाए. इन लोगों ने सरकार से सवाल किया है कि हर प्रदेश में पेंशन का पैसा अलग-अलग क्यों है और यूपी में दिव्यांगों के लिए सिर्फ 500 रुपये ही क्यों है.

पढे़ंः-मेरठ: दुष्कर्म के आरोपियों को हो फांसी, छात्रों ने डीएम को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details