उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के अवैध अस्पताल पर प्रशासन ने लगाया ताला - Former BSP minister Yakub Qureshi

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. प्रशासन ने पूर्व मंत्री के अवैध अस्पताल को सील कर दिया है.

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के अवैध अस्पताल पर प्रशासन ने लगाया ताला
बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के अवैध अस्पताल पर प्रशासन ने लगाया ताला

By

Published : Apr 6, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 5:05 PM IST

मेरठ :बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. प्रशासन ने याकूब कुरैशी के मीट प्लांट के बाद अब उसके अवैध अस्पताल को सील कर दिया है. जिला प्रशासन ने मेरठ के हापुड रोड स्थित माय सिटी हॉस्पिटल को सील किया है. यह अस्पताल 2019 से याकूब एजुकेशनल सोसाइटी के नाम पर चल रहा था. इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था.

नियम-कानूनों को ताक पर रखकर कई सालों से यह अस्पताल चल रहा था. कई बार इलाज के दौरान हुई मरीजों की मौत के कारण यह अस्पताल विवादों में रहा. मामला प्रकाश में आने के बाद अब जिला प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की है. सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि पिछले कई सालों से याकूब कुरैशी का यह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था. इस संबंध में अस्पताल को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है. तीन महीने पहले विभाग ने अस्पताल पर कार्रवाई का नोटिस दिया था, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल चलता रहा.

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का अस्पताल सील

बाद में कुरैशी के परिवार वालों ने ही खुद के अस्पताल का विरोध किया और ताला लगा दिया. इसके बाद जिला प्रशासन ने सील की अस्पताल पर सरकारी मुहर लगा दी. गौरतलब है कि याकूब कुरैशी और उसके परिवार की अल फहीम मीटैक्स कंपनी पर प्रशासन ने कुछ दिन पहले छापा मारा था. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध मीट बरामद हुआ था. इस मीट को प्रोसेस और पैकेज करने का काम अवैध तरीके से फैक्ट्री में चल रहा था. जिसमें 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. अब याकूब के अन्य संपत्तियों और कारोबार को खंगाला जा रहा है.

इसे पढ़ें- मुस्लिम डॉक्टर के RSS प्रेम पर फतवा: मस्जिद में घुसने से रोका, हत्या पर एक लाख रखा इनाम

Last Updated : Apr 6, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details