मेरठ: जनपद के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक स्कूटी सवार युवक को सरेराह गोली मार दी, जिससे युवक घायल होकर स्कूटी से नीचे गिर पड़ा. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में सुमंगल विवाह मंडप के सामने पनवाड़ी गांव निवासी करन स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसा दीं. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.