मेरठ:मामला थाना परतापुर क्षेत्र का है. जहां एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश गायल हो गया. जबकि उसके दो साथी फरार हो गए. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश पिछले 2 सालों से फरार चल रहा था. बदमाश पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.
मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक 25 हजार की इमानी बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
etv
क्या है पूरा मामला
- पुलिस को बदमाशों के लूट की योजना बनाने की सुचना मिली थी.
- बदमाश शोफिया गर्ल्स कॉलेज के पास योजना बना रहा थे.
- पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे.
- पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
- बदमाश का नाम श्रीराम उर्फ सरबजीत है जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित है.
- बदमाश पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
- पुलिस दो सालों से बदमाश की तलाश कर रही थी.
हमें शोफिया गर्ल्स कॉलेज के पास 3 बदमाशों के लूट की योजना बनाने की सुचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उसके 2 साथी फरार हो गए.घायल बदमाश कई मामलों में वांछित चल रहा था. इसके अलावा हमें बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित होने की सूचना प्राप्त हुई है.
चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ