मेरठ:जिले के कंकड़खेड़ा क्षेत्र में दोस्त का जन्मदिन मनाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने युवक के दोस्त को भी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है युवक कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और हिस्ट्रीशीटर भी था.
कंकरखेड़ा क्षेत्र के अशोक पुरी निवासी संदीप ने बताया कि उनका भाई साहिल (24) सोमवार देर रात अपने दोस्त कविश का जन्मदिन मनाने के लिए गोविंदपुरी गया था. साहिल को जन्मदिन में चलने के लिए बुलाने घर पर कविश अपने भाई अभिषेक और दो लोगों के साथ आया था. साहिल और कविश पुराने दोस्त थे. संदीप ने बताया कि साहिल पूरी रात घर नहीं आया. इस पर परिवार के लोगों को फिक्र हो रही थी. तभी रात 3 बजे कविश का फोन आया कि साहिल की मौत हो गई है और उसकी लाश घर पर पड़ी है. यह सुनते ही घरवालों के होश उड़ गए. देर रात परिजन गोविंदपुरी कविश के घर पहुंचे और 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, संदीप ने कविश सहित अन्य नामजद के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कविश को हिरासत में लिया है. पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.