मेरठ :लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के उज्ज्वल गार्डन कालोनी में गुरुवार की देर रात एक विवाहिता की मौत हो गई. तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. बेटी की मौत की सूचना पर मायके के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तीन महीने पहले ही हुई थी शादी :एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन कालोनी के रहने वाले साकिब का निकाह अलीबाग कालोनी निवासी आयशा से हुआ था. निकाह तीन महीने पहले ही हुआ था. गुरुवार की देर शाम आयशा के ससुराल वालों ने मायके वालों और पुलिस को सूचना दी कि बहू आयशा की आवाज बंद हो गई है. वह बोल नहीं पा रही है. जानकारी मिलने पर मायके वाले पहुंच गए, तब तक आयशा की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
ससुराली बोले-तबीयत नहीं थी ठीक :ससुरालियों का कहना है कि आयशा की तबीयत ठीक नहीं थी. बीमारी के कारण उसकी मौत हो हुई है. हसीना बेगम ने बताया कि उनकी बेटी आयशा की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. ससुराल में पति और जेठ उसे मारते पीटते थे. उससे अतिरिक्त दहेज की मांग की जाती थी. इससे परेशान होकर आयशा मायके में ही रह रही थी. कुछ दिनों पहले ही पति उसके साथ मारपीट न करने की शर्त पर उसे ससुराल लेकर गया था.