उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut News: मंदिर से तीन दिन पहले चोरी हुए लड्डू गोपाल बरामद, थाने में रखने पर हंगामा, नारेबाजी - मेरठ की न्यूज हिंदी में

मेरठ के मंदिर में तीन दिन पहले चोरी हुए लड्डू गोपाल पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. लड्डू गोपाल को थाने में रखने पर भक्तों ने जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया. भक्तों की मांग है कि लड्डू गोपाल उन्हें लौटाए जाए.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:33 AM IST

सेविका ने उठाई ये मांग.

मेरठःशहर में एक मंदिर से तीन दिन पूर्व लड्डू गोपाल की प्रतिमा चोरी हो गई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. लड्डू गोपाल की सेवा करने वाले परिवार ने पुलिस से मदद मांगी थी. परिवार के मुताबिक उन्हें मीडिया से पता चला है कि पुलिस ने चोर पकड़ लिया और लड्डू गोपाल को बरामद कर लिया है. परिवार ने लड्डू गोपाल को थाने में रखने पर जमकर हंगामा किया. परिवार ने लड्डू गोपाल को उन्हें सौंपे जाने की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि लिखापढ़ी के बाद ही लड्डू गोपाल को सौंपा जाएगा, तब तक लड्डू गोपाल थाने में ही रहेंगे.

भक्तों ने जताया आक्रोश.

मेरठ के प्रवेश बिहार मेडिकल थाने में घर के मंदिर से लड्डू गोपाल की प्रतिमा चोरी हो गई थी. राधा अष्टमी के दिन प्रवेश विहार निवासी सुमन गर्ग ने इस चोरी की तहरीर थाने में दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो चोर का चेहरा सामने आ गया. परिवार का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि पुलिस ने लड्डू गोपाल बरामद कर लिए हैं आखिर वह उन्हें दे क्यों नहीं रहे हैं. इसे लेकर महिलाओं ने हंगामा किया. महिलाओं ने रोते हुए यूपी पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए.

भक्तों ने की नारेबाजी.
महिलाओं ने कहा कि 3 दिन पहले लड्डू गोपाल चोरी हो गए थे. पुलिस ने लड्डू गोपाल को बरामद कर लिया और उन्हें थाने में रखा है. महिलाओं ने हंगामा किया. वहीं, पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लड्डू गोपाल देने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि चोरों से बरामदगी हुई है. कुछ और भी मूर्तियां मिली हैं. ऐसे में ज़ब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं होती लड्डू गोपाल थाने में रहेंगे.

मेडिकल थाना प्रभारी ने बताया कि लड्डू गोपाल के चोरी के दो आरोपी पकड़ में आ गए हैं. एक का नाम मोहम्मद चांद व दूसरे का नाम पीयूष शर्मा है. दोनों कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों के पास से पुलिस को लड्डू गोपाल के अलावा नंदी, शिवजी गणेश, पार्वती ज़ी की मूर्ति भी बरामद हुई हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Crime News : मेरठ के नामचीन स्कूल में कोच भेजता था छात्राओं को अश्लील मैसेज, मामले ने पकड़ा तूल तो स्कूल ने दिखाया बाहर का रास्ता

ये भी पढ़ेंः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश, आत्महत्या मामले के बाद नियम सख्त

Last Updated : Sep 25, 2023, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details