उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्टर के बेटे की बड़े भाई ने ही की थी हत्या, बहन से छेड़छाड़ और आत्महत्या का लिया बदला - murder of young man

मेरठ में हुई ट्रांसपोर्टर के बेटे की हत्या (murder of Meerut transporter son) का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह बहुत ही चौंकाने वाला है.

Etv Bharat
मेरठ के ट्रांसपोर्टर के बेटे की हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 3:55 PM IST

मेरठ: जिले में सुपरटेक ग्रीन विलेज में हुई ट्रांसपोर्टर के बेटे की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई था. बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई विक्की शर्मा को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि ये सारा मामला संपत्ति से जुड़ा हुआ है. जिसे परिवार के लोग दूसरा रूप देने में लगे हुए हैं.

बता दें कि बिजली बंबा बाइपास स्थित सुपरटेक ग्रीन विलेज कॉलोनी के फ्लैट में रविवार की शाम को ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा के 26 वर्षीय बेटे विक्की का शव उसके बेडरूम में मिला था. युवक की हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी पीयूष सिंह मौके पर पहुंचे थे. मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई थी. इसके बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हत्या का पर्दाफाश करने के लिए सर्विलांस टीम और थाना ब्रह्मपुरी पुलिस को लगाया था.

इसे भी पढ़े-मिर्जापुर में ग्रामीण की हत्या; रात में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर चुपचाप चले गए हत्यारे

सीओ अमित राय ने बुधवार को बताया कि हत्या के बाद से ही परिवार पर शक बना हुआ था. क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में कोई भी घर के अंदर आता नहीं दिख रहा था. पुलिस ने बड़े भाई रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रिंकू ने हकीकत से पर्दा उठाया और विक्की शर्मा की हत्या करने की बात कबूली. उसने बताया कि दो माह पहले विक्की ने बहन के साथ छेड़छाड़ की थी. उसके बाद ससुराल में बहन ने सुसाइड कर लिया था. तभी से रिंकू ने विक्की की हत्या का प्लान बनाया था.

सीओ का कहना है कि आरोपी रिंकू ने हत्या की असली वजह नहीं बताई है. जांच में पता चला है कि विक्की और उसके पिता के बीच पांच लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. पैसों के लेनदेन को लेकर पिता और बेटे के बीच दिपावली पर भी विवाद हुआ था. संपत्ति की वजह से ही विक्की की हत्या की गई है. उसके नाम पर जमीन और 5 लाख रुपये थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कर सच्चई का पता लगाने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े-प्रेमी ने प्रेमिका को गोली से उड़ाया, खुद की भी ले ली जान, परिवार के लोग कर रहे थे रिश्ते का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details