उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, मौत - मेरठ में दिनदहाड़े युवक की हत्या

मेरठ में दिनदहाड़े कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसाकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक कुछ दिन पहले ही जमानत पर बहार आया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
मेरठ में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर युवक की हत्या

By

Published : Jul 8, 2023, 8:36 PM IST

मेरठ:ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. पुलिस हत्यारों की पड़ताल में जुटी है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मृतक एक माह पहले ही जेल से जमानत पर आया था. इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है.

दरअसल, ऊंचा सद्दीक नगर के रहने वाले आसिफ भारती पर कुछ बदमाशों ने उस वक्त हमला बोल दिया, जब वह अपने घर पर अकेला था. आसिफ पर घर के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक हमलावर बाइक से फरार हो गए. गंभीर अवस्था में घायल आसिफ को परिजन और पड़ोसी शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. हालांकि रास्ते में आसिफ की मौत हो चुकी थी.

बता दें कि करीब एक माह पूर्व ही आसिफ जेल से जमानत पर छूटकर आया था. बताया जाता है कि आसिफ पुलिस का मुखबिर था. वह क्षेत्र में होने वाली गोकशी की सूचनाएं पुलिस को मुहैय्या कराता था. उसने फेसबुक पेज पर खुद को भाजपा नेता और गोरक्षा दल का सदस्य लिखा हुआ था. करीब 5 साल पहले आसिफ के भाई दिलशाद की भी हत्या की गई थी.

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मृतक का नाम आसिफ पुत्र शकील है. आसिफ लिसाड़ी गेट का रहने वाला था. 1 महीने पहले ही हत्या के केस में वह जेल से छूट कर आया था. दो युवकों ने दिनदहाड़े गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने उपचार के लिए आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ही उसकी मृत्यु हो गई. एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल मौजूद है. मृतक आसिफ की कुछ लोगों से रंजिश थी. परिजनों ने परवेज और उसके कुछ अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार आसिफ की उन लोगों के साथ पहले से ही रंजिश चल रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़े-नाबालिग प्रेमिका के साथ रहने के लिए रची खुद के अपहरण और हत्या की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details