मेरठःमाफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार को 100 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि होटल ब्रॉडवे इन के मालिक कमर अहमद काजमी जीएसटी फर्जी ईवे बिल से चोरी कर रहे थे. एसटीएफ काजमी के विदेशी फंडिंग और देश विरोधी कनेक्शन की भी तलाश कर रही है. बता दें कि कमर अहमद काजमी पूर्व में मेरठ विकास प्राधिकरण का पीआरओ भी रह चुके हैं.
शहर के कैंट रोड तिवारी कैंपस के सामने कोठी में रहने वाले कमर अहमद काजमी का गढ़ रोड पर ब्रॉडवे इन होटल है. हापुड़ रोड पर उनकी गुड ग्लास कंपनी है. इस कंपनी में शीशे बनते हैं. इसके अतिरिक्त काजमी की 8 अन्य कंपनियां भी हैं. साथ ही दुबई में भी ग्लास का काजमी का बड़ा कारोबार है. कई देशों में उनका कारोबार फैला हुआ है. काजमी माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक के नजदीक के रिश्तेदार हैं. अतीक और अखलाक पर कार्रवाई के दौरान यूपी एसटीएफ ने कमर अहमद काजमी से भी पूछताछ की थी.
एसटीएफ ने कमर अहमद काजमी से उनके ही कार्यालय में गुरुवार की देर रात घंटो पूछताछ की. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान जीएसटी की टीम वहां मौजूद रही. फिलहाल जीएसटी की टीम ने कारोबारी से मिले कागजात की जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि 2022 में भी आयकर विभाग की टीम ने कमर अहमद काजमी के कैंट वाले घर पर सर्च अभियान चलाया था, जिसमें काफी गड़बड़ी सामने आई थी. इसके अलावा कमर अहमद काजमी की कंपनियां पैरागोन एल्युमिनियम, पैरागोन एक्सटरूसस, जीएनएल होल्डिंग, माइक्रो ग्लस इंडस्ट्रीज, पास हॉस्पिटलटी, पैरागोन इंडस्ट्रीज, सिग्मा टाउनशिप, गुड ग्लास नामक कंपनियां हैं.
वहीं, कमर अहमद काजमी ने कहा कि ब्रॉडवे इन होटल में उनके 3 पार्टनर हैं. इन पार्टनरों में दलजीत सिंह, वह और अनुज सिंघल शामिल हैं. उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का उनके पास सबूत है. उनसे कहा गया कि टोल से उनकी गाड़ी पास नहीं हुई है, जबकि टोल से गाड़ी पास होने का सबूत उनके पास है. उनके पास ब्रॉडवे इन होटल दोनों पार्टनरों का भी डॉक्यूमेंट है.
यह भी पढ़ें- वाह यूपी पुलिसः 1000 रिश्वत के लिए दारोगा ने ठेकेदार को दी भद्दी-भद्दी गालियां, ऑडियो वायरल
यह भी पढ़ें- पैसों की तंगी में कैंसर से मां की मौत हुई तो शुरू की मुहिम, अब तक 1300 लोगों को दिला चुके 16 करोड़ की मदद