दोस्तों ने युवक पर पेशाब कर बनाया वीडियो. मेरठ :थाना मेडिकल क्षेत्र में दीपावली के अगले दिन एक मोहल्ले का रहने वाला युवक पार्टी में शामिल होने गया था. वहां दोस्तों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. इसके बाद दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया. उसके ऊपर पेशाब कर इसका वीडियो बना लिया. दोस्तों के सामने युवक हाथ जोड़ता रहा, उनके पैर पड़ता रहा, इसके बावजूद उनका दिल नहीं पसीजा. मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो चुका है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
13 नवबंर की है घटना :एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मामला 13 नवंबर का है. जागृति विहार निवासी युवक रात के समय विवि के पास एक पार्टी में शामिल होने गया था. वहां चौधरी चरण विवि के कुछ छात्राें से उसका विवाद हो गया. सभी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. इसके बाद पार्टी से लौटते समय युवकों ने दोस्त का ही अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे जागृति विहार एक्सटेंशन में ले गए. वहां उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद एक दोस्त ने उसके ऊपर पेशाब किया, जबकि अन्य दोस्त वीडियो बनाने के साथ उसे गालियां देते रहे.
युवक को ब्लैकमेल भी कर रहे थे आरोपी :युवक बार-बार दोस्तों के सामने गिड़गिड़ाता रहा, बार-बार प्लीज कहता रहा, पैर भी पकड़ता रहा, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. आरोपी वीडियो को आधार पर युवक को ब्लैकमेल करने लगे. मामला हद से ज्यादा बढ़ने पर युवक ने परिजनों को घटना से अवगत कराया. पिता ने 16 नवंबर को मेडिकल थाने में तहरीर देकर अवि शर्मा निवासी जेल चुंगी, आशीष मलिक निवासी अजंता कॉलोनी, राजन निवासी सोमदत्त जागृति, मोहित ठाकुर निवासी सोमदत्त विहार को नामजद करते तीन अन्य के खिलाफ रिेपोर्ट दर्ज कराई.
वीडियो वायरल होने पर एक्शन मोड में पुलिस :पिता का आरोप है कि पुलिस ने पहले हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. बाद में वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने धाराओं में इजाफा करते हुए मुख्य आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. एसपी सिटी ने बताया कि अन्य की तलाश में मेडिकल थाना पुलिस जुटी है. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :MP के बाद अब UP में पेशाब कांड, आदिवासी युवक के कान में की पेशाब, वीडियो वायरल