उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव-हंगामा, 12 लोग घायल, मौके पर फोर्स तैनात - जमीन विवाद पथराव

मेरठ के सरधना में जमीन के विवाद में दो पक्षों में पथराव (Meerut land stone pelting) हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पथराव का वीडियो भी सामने आया है.
पथराव का वीडियो भी सामने आया है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 8:34 AM IST

पथराव का वीडियो भी सामने आया है.

मेरठ : जिले के सरधना में पांडुकशिला रोड पर जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के लोगों मे संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. कब्जा हटाने के लिए पहुंची जेसीबी में भी तोड़फोड़ की गई. जैन समाज के लोग एक जमीन को अपनी बताकर वहां मंदिर का निर्माण करने पहुंचे थे. इस दौरान पाल समाज के लोगों ने जमीन को अपनी व तालाब की बताकर विरोध जताना शुरू कर दिया. इससे दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ.

हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बावजूद पुलिस के सामने भी पथराव होता रहा. बाद में एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया. जबकि नगर पालिका ने करीब 1300 मीटर जमीन सरकारी तालाब की बताई है. बता दें कि तीन साल पहले सात लाख के टेंडर से तालाब का जीर्णोद्धार किया गया था. दो पक्षों के विवाद में तालाब के भी कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया गया.

गुरुवार को जैन समाज के लोग जमीन पर मालिकाना हक जताते हुए मंदिर का निर्माण कराने पहुंचे थे, इस बीच पाल समाज ने जमीन पर खुद की दावेदारी कर बखेड़ा खड़ा कर दिया. जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें जैन समाज के पंकज जैन समेत करीब 12 लोग घायल हो गए. पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि जमीन के विवाद के चलते दो पक्षों को लोग आपस मे भिड़ गए थे. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया गया है.

यह भी पढ़ें :पीलीभीत में सिपाही को मारी गोली: दबिश देने गई टीम पर फायरिंग, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details