मेरठ : जिले के सरधना में पांडुकशिला रोड पर जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के लोगों मे संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. कब्जा हटाने के लिए पहुंची जेसीबी में भी तोड़फोड़ की गई. जैन समाज के लोग एक जमीन को अपनी बताकर वहां मंदिर का निर्माण करने पहुंचे थे. इस दौरान पाल समाज के लोगों ने जमीन को अपनी व तालाब की बताकर विरोध जताना शुरू कर दिया. इससे दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ.
हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बावजूद पुलिस के सामने भी पथराव होता रहा. बाद में एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया. जबकि नगर पालिका ने करीब 1300 मीटर जमीन सरकारी तालाब की बताई है. बता दें कि तीन साल पहले सात लाख के टेंडर से तालाब का जीर्णोद्धार किया गया था. दो पक्षों के विवाद में तालाब के भी कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया गया.