मेरठ: थाना टीपी नगर के साबुन गोदाम क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने बर्ड डे पार्टी में नशीली कोल्ड ड्रिक पिला कर एक युवती के साथ रेप किया. युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर एक महीने तक उसकी आबरू से खेलता रहा. युवती परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची. यहां युवती ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता की मां ने बताया कि उसके पड़ोस में पकंज नाम का एक युवक रहता है. पड़ोसी होने के कारण उनके घर पर उनका आना जाना था. उसने बताया कि एक महीना पूर्व पंकज ने अपने जन्मदिन पर उनकी बेटी को बुलाया था. उसने आरोप लगाया कि पकंज ने उनकी बेटी को कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ देकर पिला दिया.
बेटी के बेहोश होने पर उसने बेटी के साथ रेप किया. जब उनकी बेटी को इस बात का पता चला तो उसने पंकज का विरोध किया. इस पर आरोपी ने बेटी का अश्लील वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. इसका फाय़दा उठाकर वह कई महीनों तक बेटी की अस्मत के साथ खेलता रहा.