मेरठ : विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर हजारों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया के माध्यम से पार्सल के नाम पर युवक को झांसे में लिया गया. इसके बाद 25 हजार रुपये ठग लिए गए. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित शिक्षिका का पति है.
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के रसूलनगर जाकिर कालोनी निवासी फरजाना शिक्षक हैं. उनके पति इरशाद को साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर विदेश से पार्सल भेजने का झांसा दिया. इरशाद ने बताया कि ठगों ने पार्सल में कीमती सामान भी दिखाया. उसकी कीमत लाखों में बताई. इरशाद को पार्सल भेजने की बात कही गई. एक बार भेजने के बाद पार्सल न लेने पर कानूनी कार्रवाई का डर भी दिखाया गया. इस पर इरशाद को ठगों पर भरोसा होने लगा. इस पर उसने हामी भर दी.