उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : 1 मई तक बंद रहेगी कचहरी और 4 मई तक सर्राफा बाजार

मेरठ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए वकीलों ने आपसी सहमति से 1 मई तक कचहरी को बंद रखने का फैसला किया है. वहीं शहर के कई व्यापार मंडलों ने एक सप्ताह तक सर्राफा बाजार बंद रखने की घोषणा की है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 27, 2021, 9:07 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना महामारी के चलते हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. मेरठ कचहरी के वकीलों ने सर्वसम्मति से एक मई तक कचहरी बंद रखने का ऐलान किया है. वहीं शहर के कई बाजारों के व्यापार मंडलों ने एक सप्ताह तक सर्राफा बाजार बंद रखने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें:विधायक संगीत सोम कोरोना पॉजिटिव, बेटा और बेटी भी संक्रमित

बंद रहेंगे सर्राफा बाजार

मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने बताया कि कचहरी में जिला बार और मेरठ बार के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एक मई तक कचहरी को बंद रखने का निर्णय लिया गया. वहीं सर्राफा बाजार एसोसिएशन ने बैठक करते हुए 28 अप्रैल से चार मई तक सात दिनों के लिए शहर के सभी सर्राफा बाजार बंद रखने की घोषणा की है. उधर बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए तीन मई तक बेगमपुल का बाजार बंद रखने का ऐलान किया है. इसी के साथ शहर के अन्य कई बाजारों में भी व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों के साथ बैठक की है. अन्य कई बाजारों के व्यापारी भी बंद का ऐलान कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details