मेरठ:यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आज मेरठ मण्डल के 4 जिलों में चुनावी जनसभा करेंगे. हापुड़-मेरठ, बुलंदशहर और गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा आज होगी. इससे पहले सीएम ने निकाय चुनावों को लेकर सहारनपुर से प्रचार कि शुरुआत की थी. निकाय चुनावों में सफलता हासिल करने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में जनसभा करेंगे. हालांकि सबसे पहली जनसभा सीएम हापुड़ में करेंगे. उसके बाद वह मेरठ में जिमखाना मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मेरठ में पुलिस और प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. उनके चुनावी दौरे के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन रहेगा. वहीं, सीएम योगी की सुरक्षा में पुलिकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एक ही दिन में चार जिलों में जनसभा करेंगे. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री की जनसभा में लगभग 10 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले हापुड़ में जनसभा करेंगे. इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से मेरठ पुलिस लाइन पहुंचेंगे. यहां से वो कार से जिमखाना मैदान जाएंगे.
सीएम मेरठ में सभा के बाद बुलंदशहर में जनसभा करेंगे. बुलंदशहर के बाद सीएम गाजियाबाद में भी जनसभा करेंगे. मेरठ में मुख्यमंत्री की जनसभा में आने वाले लोगों और उनके वाहनों के लिए चार जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इनमें से महिला उद्यान बच्चा पार्क में वीआईपी, सासंद-विधायक के वाहनों की पार्किंग बनाई गई है. पीएल शर्मा स्मारक में चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जीआईसी में बस और चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी. जबकि चौथी पार्किंग होप अस्पताल के सामने त्यागी हॉस्टल में बनाई गई है. यहां पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की जाएगी.