मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय में शुक्रवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान गोलियां भी चलीं. कैंपस में पिस्टल लहराते एक छात्र सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है. इसमें पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखाई देते हैं. बाद में पुलिस ने कुछ छात्रों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों मे आपस में झगड़ा हो गया था. इसी विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गया. जिस छात्र से विवाद हुआ वह जागृति विहार निवासी का है. इस मामले में विश्विद्यालय कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है. मेरठ एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि छात्रों के दो गुटों में में भिड़त हो गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही थाना मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और 5 छात्रों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.