उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, 28 और 29 फरवरी को वेस्ट यूपी में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है. इस वजह से वेस्ट यूपी में 28 और 29 फरवरी को बारिश हो सकती है.

etv bharat
मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना.

By

Published : Feb 25, 2020, 9:59 PM IST

मेरठ: वेस्ट यूपी में एक बार फिर बारिश हो सकती है. ऐसा एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 28 और 29 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना.
मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है. इसका प्रभाव 27 फरवरी से दिखना शुरू हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि पाकिस्तानी सीमा की ओर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, उसके असर से 28 और 29 फरवरी को मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं और कुछ स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार सर्दी के मौसम में सामान्य से अधिक बारिश हुई. बारिश से गेहूं की फसल को सबसे अधिक लाभ हुआ है. वहीं मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

ये भी पढ़ें-कौशांबीः बोर्ड एग्जाम में बाहर लिखी जा रही कॉपियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पकड़ा, दर्ज कराई प्राथमिकी

मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरएस सेंगर का कहना है कि फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके असर से 28 और 29 फरवरी को बारिश की संभावना बन रही है. मैदानी इलाकों में इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा के चलने की भी संभावना है. तापमान भी अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details