मेरठ : (Meerut) जिले में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम के पल्लवपुरम फेज दो में रहने वाले लाल सिंह ने पुलिस को बेटे वंश के अपहरण (Kidnap) की शिकायत दी . लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम चार बजे वंश अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह न तो अपने दोस्त के घर पहुंचा और न ही घर वापस आया.
12 साल के बच्चे का अपहरण कर निकाला खून, कब्रिस्तान में छोड़कर भागे बदमाश - मेरठ में बच्चे का निकाला खून
उत्तर प्रदशे के मेरठ (Meerut) जिले में बदमाशों ने 12 साल के बच्चे को का कथित रूप से अपहरण (Kidnap) कर उसके शरीर से दो युनिट खून (Blood) निकाल कर उसे छोड़ दिया. घटना शहर से सटे थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की है.
पुलिस वंश की तलाश में जुटी थी कि करीब चार घंटे बाद रात को वह अपने घर पहुंचा, जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. वंश ने पुलिस को जो बताया कि पल्लवपुरम में स्थित नालंदा स्कूल के पास बाइक सवार दो युवक आए और उसके मुंह पर रूमाल रख दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गया और जब होश आया तो वह एक गांव के जंगल में था, जहां पहले से दो, तीन और बच्चे चारपाईं पर लेटे हुए थे.
पिता ने बताया कि वंश ने उन्हें बताया है कि बदमाशों ने उसके शरीर से दो बोतल खून निकाला और उसे धमकी भी दी कि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद दोनों युवक पल्लवपुरम में आरएन इंटरनेशनल स्कूल के पास कब्रिस्तान के सामने उसे छोड़कर फरार हो गए, जहां से वंश पैदल अपने घर पहुंचा. पल्लवपुरम के निरीक्षक देवेश शर्मा ने बताया कि बच्चे का बयान दर्ज किया गया है और उसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.