मेरठ:जनपद में अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा गुरुवार को नाथूराम गोडसे की 122वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हवन पूजन कर नाथूराम गोडसे और नारायण नाना आप्टे की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पण कर तिलक किया. वहीं, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर नाथूराम के जीवन चरित्र का स्मरण किया. साथ ही शपथ ली कि जब तक संपूर्ण भारतवर्ष से हिंदू विरोधी गांधीवाद का जड़ से सफाया नहीं कर देंगे जब तक शांत नहीं बैठेंगे.
हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी के नाम एक खुला पत्र लिखा गया, जिसमें मांग की गई कि मेरठ नगर का नाम नाथूराम गोडसे नगर कर दिया जाए. इतना ही नहीं तर्क ये भी दिया गया कि नाथूराम गोडसे और उनके परिवार के लोगों का मेरठ से गहरा नाता रहा है और नाथूराम गोडसे के छोटे भाई गोपाल गोडसे ने तो 1989 में मेरठ से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर नाथूराम गोडसे और उनके परिवार के लोगों का मेरठ में आगमन होता रहा है.