मेरठःउत्तर प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. मामला मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार की रात एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. टक्कर होने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मेरठः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, इलाज के दौरान मौत - injured person died
मेरठ जिले में बाइक सवार की सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार जोगेंद्र सैनी सेल्समैन का काम करता था. जोगेंन्द्र गुरुवार देर रात अपना काम खत्म करके घर जा रहा था. उसी दौरान जोगेंन्द्र की बाइक किसी वाहन से टकरा गई, जिससे जोगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्ठानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ही जोगेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जांच में जुट गई है.