उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, इलाज के दौरान मौत - injured person died

मेरठ जिले में बाइक सवार की सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल , इलाज के दौरान की मौत

By

Published : Nov 29, 2019, 9:52 AM IST

मेरठःउत्तर प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. मामला मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार की रात एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. टक्कर होने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार जोगेंद्र सैनी सेल्समैन का काम करता था. जोगेंन्द्र गुरुवार देर रात अपना काम खत्म करके घर जा रहा था. उसी दौरान जोगेंन्द्र की बाइक किसी वाहन से टकरा गई, जिससे जोगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्ठानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ही जोगेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details