मेरठ: नए साल का जश्न एक परिवार के लिए मौत की वजह बन गया. कमरे में अंगीठी जलाकर नेपाली परिवार सेलिब्रेशन के बाद सो गया. इससे दम घुटने से पति, पत्नी और मासूम बच्ची की मौत हो गई. एक साथ तीन मौतों को देखकर कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. यह सनसनीखेज घटना थाना टीपी नगर क्षेत्र की है.
दरअसल, उद्यमी आलोक बंसल के घर चंदर नाम का नेपाली नौकर काम करता है. चंदर अपने परिवार के साथ एक कमरे में रहता है. 31 दिसंबर देर रात चंदर, उसकी पत्नी राधा और बेटी नए साल का जश्न मना रहे थे. ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई गई थी. लेकिन, इसी अंगीठी के धुएं से पूरे परिवार का दम घुट गया और तीनों की मौत हो गई.
कमरे से धुआं निकलता देख उद्यमी के परिवार ने छानबीन शुरू की तो पता लगा कि पति, पत्नी की मौत हो चुकी है. पुलिस ने कमरे से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वही, फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल, माना जा रहा है कि अंगीठी के धुएं से कमरे में ऑक्सीजन लेवल कम हो गया. इसके चलते दम घुटने के कारण तीनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:हाथरस में बोलेरो और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, 6 घायल
आलोक बंसल और घर के दूसरे लोग जब चंदर को देखने पहुंचे तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. कोई हलचल न होने पर दरवाजा तोड़ा तो देखा अंदर चंदर पत्नी सहित मृत पड़ा था. कमरे में धुएं की गंध भी भरी थी. वहीं, चंदर की 4 साल की बेटी अंजली बेहोश थी. लोग बच्ची को केएमसी अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में भर्ती होते ही बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने चंदर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. टीपी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.