मेरठ:जिले में एक बार फिर संदिग्ध जासूस सेना के हत्थे चढ़ा. सेना की क्यूआरटी टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल के पास से अल्ताफ अंसारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. अल्ताफ अंसारी नाम का यह शख्स ई-रिक्शा चलाता है. इसके मोबाइल से ऐसे कई नंबर मिले हैं जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं.
संदिग्ध युवक की मोबाइल की जब जांच की गई तो कई ऐसी चीजें सामने आई, जिससे अल्ताफ अंसारी पर जासूसी का शक गहरा गया. इसके बाद आरोपी को लालकुर्ती थाने लाकर पूछताछ की गई. इस पूछताछ में सेना पुलिस, आर्मी इंटेलिजेंस, सेना की क्यूआरटी, पुलिस इंटेलिजेंस एलआईयू के अलावा कई अन्य जांच एजेंसियां भी लगी हैं.