मेरठ: दिल्ली के इंडिया गेट की तरह अब मेरठ में भी अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) जलेगी. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है‚ बस अधिकारिक घोषणा होने का इंतजार है. शहीद स्मारक में जिस जगह अमर जवान ज्योति जलनी है उस जगह का ढांचा पूरी तरह से बनकर तैयार करा लिया गया है. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (gas authority of india) की तरफ से भी शहीद स्मारक में पाइपलाइन बिछा दी गई है. संभावना है कि 15 अगस्त (Independence Day) को अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) प्रज्वलित कर दी जाएगी.
इसकी जानकारी मेरठ के राजकीय संग्रहालय के अध्यक्ष पतरू ने दी. उनका कहना है कि अमर जवान ज्योति के जलने से जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. दूर-दूर से लोग अमर जवान ज्योति को और क्रांति की धरा मेरठ को देखने और जानने के लिए आएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि अमर जवान ज्योति जलने के साथ मेरठ के राजकीय संग्रहालय को भी और बेहतर बनाया जाएगा. यहां करोड़ों के बजट से विकास कार्य किए जा रहे हैं. अमर जवान ज्योति जलने के बाद पर्यटकों के बढ़ने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाएगी‚ जिसके चलते संग्रहालय को हाईटेक किया जा रहा है.