मेरठ: जहां देश में हर तरफ गांधी जयंती मनाई जा रही है. लोग बापू के देश के हित में किए हुए आंदोलनों और काम को याद कर रहे है. गांधी के अहिंसा परमों धर्म के पथ पर चलने का प्रण लिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की आरती का विमोचन कर रहे हैं. इसीक्रम में रविवार को मेरठ में अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की आरती का विमोचन किया. बाकायदा अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे की फोटो रखकर आरती गाई.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि नाथूराम गोडसे को हिंदू हृदय सम्राट हैं. और वे लोग वो नाथूराम गोडसे की आरती घर-घर पहुंचाएंगे. इसे लेकर आगामी पंद्रह नवंबर से अभियान शुरु करेंगे. अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित है. नाथूराम गोडसे की आरती घर घर पहुंचाने के लिए पंद्रह नवंबर से अभियान शुरु किया जाएगा. आरती के शब्द है. इस भारत में गद्दारों की जिसने नींद हराम की. सुबह शाम मैं करूं आरती ऐसे नाथूराम की. महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे को (15 नवंबर 1949) को फांसी दी गई थी.