मेरठ: स्मॉग की चादर शहर में छाई हुई है. इसकी वजह से शहर में हवा की हालत सुधर नहीं रही है. शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद ही खराब स्थिति में रहा था और शनिवार को भी एक्यूआई में कुछ खास कमी नहीं देखी गई. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा न हो, इसके लिए नगर निगम लगातार पानी का छिड़काव करा रहा है और प्रदूषण विभाग सख्ती किए हुए है, लेकिन वायु प्रदूषण में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
शुक्रवार को रिकॉर्ड 342 रहा AQI
शुक्रवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 रिकॉर्ड किया गया था. सुबह के समय यह करीब 400 के आसपास था, लेकिन दोपहर बाद चली हवा के बाद इसमें सुधार हुआ और शाम तक इसका औसत 342 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने की वजह से सुबह के समय स्मॉग छाया रहता है. हवा की क्वालिटी खराब होने की वजह से स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे रहा है. आंखों में एलर्जी की शिकायत सामने आ रही है.