मेरठ: जिले में दंगा फैलाने वाले उपद्रवियों का प्रशासन ने फोटो जारी किया है. उपद्रव में शामिल लोगों को चिन्हित कर फोटो निकाले गए हैं. उपद्रवियों के फोटो को पम्पलेट साइज में निकलवाकर जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि उपद्रवियों सूचना पुलिस के सीयूजी नंबर पर दें. पुलिस सूचना देने वाले को इनाम भी देगी और उनका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा.
हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों की चस्पा की गई फोटो. 200 अपराधीचिन्हित
जिले में 2 दिन पहले उपद्रवियों ने हिंसा भड़का दी थी. इसके बाद शहर को आग के हवाले कर दिया गया. मेरठ पुलिस प्रशासन ने वक्त रहते स्थिति पर काबू किया और अब उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है. ऐसे 200 अपराधियों को चिन्हित किया गया है, जो हिंसा के दौरान पत्थरबाजी और फायरिंग कर रहे थे.
पुलिस ने पोस्टर जारी करते हुए शहर की दीवारों पर चस्पा कर दिए हैं, ताकि लोग उन्हें देखें और बवालियों की शिनाख्त करें. उपद्रवियों की सूचना देने वालों को पुलिस इनाम भी देगी. मेरठ के साथ हापुर अड्डा, रशीद नगर ,तीरगरान, शाहघासा, इस्लामाबाद बैंक कॉलोनी और ऐसे तमाम इलाकों में पोस्टर चस्पा किए गए हैं.