मेरठ में दुकानों की साफ-सफाई के लिए प्रशासन ने दिया तीन घंटे का समय - covid 19
मेरठ जिले में व्यापारियों को सशर्त तीन घंटे का समय दुकान की साफ सफाई और देखभाल के लिए दिया गया है. इस दौरान कोई भी दुकानदार सामान बेचता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ:जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच कई दिनों से चल रही वार्ता के बाद शुक्रवार को बीच का रास्ता निकाला गया. डीएम ने व्यापारियों की बात मानते हुए उन्हें सशर्त तीन घंटे का समय दुकान की साफ सफाई और देखभाल के लिए दिया है. यदि इस दौरान कोई भी दुकानदार सामान बेचता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि 1 दिन में एक ही सर्किल की दुकानें खुलेंगी. दूसरे सर्किल की दुकानें अगले दिन खुलेंगी. इस तरह सप्ताह में 4 दिन साफ-सफाई के लिए दुकानें खुल सकेंगी. सोमवार और गुरूवार को संपूर्ण लॉकडाउन की वहज से कोई दुकान नहीं खुलेगी. यह व्यवस्था रविवार से लागू हो जाएगी.
डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि बाजार खुलने का निर्णय 31 मई के बाद केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को देखने के बाद ही लिया जाएगा. जिलाधिकारी अनिल ढींगरा और व्यापार संगठनों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक में ये फैसला लिया गया है.