मेरठ: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एबीवीपी ने जोरदार प्रदर्शन किया. हजारों छात्र नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में सड़क पर उतरे. छात्रों ने कानून का विरोध करने वालों को घुसपैठिया बताया. उन्होंने कहा कि देश में नए कानून का सभी को सम्मान करना होगा.
मेरठ: CAA के समर्थन में उतरे एबीवीपी के छात्र
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एबीवीपी के हजारों छात्रों ने इकट्ठा होकर सीएए के समर्थन में नारे लगाए. इस दौरान छात्रों ने 'भारत माता की जय' और 'घुसपैठिए वापस जाओ' जैसे कई नारे लगाए.
सीएए का समर्थन.
समर्थन में उतरे छात्र
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर सीएए का समर्थन किया.
- छात्रों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात किया गया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: पूर्व सपा विधायक नफीस अहमद ने CAA को बताया काला कानून
- छात्रों का कहना है कि इस बिल का विरोध करने वाले लोग घुसपैठिए हैं, जिन्हें देश से बाहर कर देना चाहिए.
- जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.