मेरठ:जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरठ में आज जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कमिश्नर दफ्तर के समीप चौधरी चरण सिंह पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक आप कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां, झंडे और बैनर पकड़कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस मौके पर आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बताया कि, सरकार जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है. आलम यह है कि कश्मीर अब रहने लायक नहीं रहा है. लोग पलायन कर रहे हैं. यदि सरकार दिल्ली में किसानों का धरना रोक सकती है तो कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को क्यों नहीं रोक सकती? आप कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर की सुरक्षा की मांग की है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बातें की जा रही थीं कि कोई भी व्यक्ति जम्मू कश्मीर में जाकर रह सकता है. जम्मू कश्मीर में ऐसा माहौल दे रहे हैं. आप नेताओं ने कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में सरकार असफल सिद्ध हो रही है.