मेरठ:यूपी में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. मिशन 2022 को लेकर तमाम राजनैतिक दल प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी इन दिनों कार्य योजना व रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में मेरठ में तो कांग्रेस को अब तक जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरने के लिए करीब 60 से 65 दावेदार भी मिल गए हैं. ये सभी अलग-अलग विधानसभा पर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं.
मेरठ जिले में 7 विधानसभा सीट हैं. सातों विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी को लगभग 65 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए पार्टी नेतृत्व से संपर्क साधा है. बता दें कि करीब 35 वर्ष से कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता मेरठ जिले से विधानसभा तक नहीं पहुंच पाया है.
इस बारे में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि इस बार पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. पार्टी के नेताओं का दावा ये भी है कि विधानसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय शेष नहीं है. इसी वजह से लगातार पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इस बार कांग्रेस से लोग जुड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता मानते हैं कि लोगों को परिवर्तन की उम्मीद है वहीं वो मानते हैं कि कांग्रेस प्रदेश में इस बार बीजेपी को टक्कर देगी.
मेरठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि पार्टी की नेता प्रियंका गांधी के यूपी में सक्रियता के बाद से पार्टी का ग्राफ तेजी से प्रदेश में बढ़ रहा है. वहीं उनका ये भी कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार गांव तक संघटन को मजबूत करने के लिए खूब मेहनत कर दिखाई है. वो कहते हैं कि अब तक 60 से 65 लोगों ने अलग-अलग विधानसभाओं से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.