उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: प्रियंका गांधी के बदले तेवर का कांग्रेस को मिल रहा फायदा, टिकट के लिए 65 दावेदार मैदान में - मेरठ कांग्रेस

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले प्रियंका गांधी के बदले तेवर का फायदा कांग्रेस पार्टी को होता दिख रहा है. जहां मेरठ की 7 विधानसभा सीटों के लिए तकरीबन 60 से 65 दावेदार पार्टी टिकट पाने के लिए कतार में खड़े हैं. ये सभी दावेदार जिले की अलग-अलग विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

प्रियंका गांधी.
प्रियंका गांधी.

By

Published : Oct 12, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 8:32 AM IST

मेरठ:यूपी में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. मिशन 2022 को लेकर तमाम राजनैतिक दल प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी इन दिनों कार्य योजना व रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में मेरठ में तो कांग्रेस को अब तक जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरने के लिए करीब 60 से 65 दावेदार भी मिल गए हैं. ये सभी अलग-अलग विधानसभा पर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं.

मेरठ जिले में 7 विधानसभा सीट हैं. सातों विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी को लगभग 65 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए पार्टी नेतृत्व से संपर्क साधा है. बता दें कि करीब 35 वर्ष से कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता मेरठ जिले से विधानसभा तक नहीं पहुंच पाया है.

जानकारी देते कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला.

इस बारे में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि इस बार पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. पार्टी के नेताओं का दावा ये भी है कि विधानसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय शेष नहीं है. इसी वजह से लगातार पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इस बार कांग्रेस से लोग जुड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता मानते हैं कि लोगों को परिवर्तन की उम्मीद है वहीं वो मानते हैं कि कांग्रेस प्रदेश में इस बार बीजेपी को टक्कर देगी.

मेरठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि पार्टी की नेता प्रियंका गांधी के यूपी में सक्रियता के बाद से पार्टी का ग्राफ तेजी से प्रदेश में बढ़ रहा है. वहीं उनका ये भी कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार गांव तक संघटन को मजबूत करने के लिए खूब मेहनत कर दिखाई है. वो कहते हैं कि अब तक 60 से 65 लोगों ने अलग-अलग विधानसभाओं से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.

उनका दावा तो ये भी है कि इस बार मेरठ में कांग्रेस मजबूत प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेगी. पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जो भी लोग इस बार कांग्रेस से उम्मीदवार बनना चाहते हैं पार्टी उनपर विचार करेगी.


दावेदारों से एक तय शुल्क भी पार्टी कोष में जमा कराया जा रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश हाईकमान उम्मीदवार तय करेगा और घोषित करेगा. उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव लड़ना चाहते हैं पार्टी के जिम्मेदार उनके फॉर्म पार्टी मुख्यालय रेफर कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को तो आवेदन लिए ही गए हैं. वहीं मंगलवार को भी चुनाव लड़ने को दावेदार अपना फॉर्म दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि पहले रविवार तक सिर्फ दावेदारों से आवेदन मांगे गए थे.

पार्टी ने दावेदारों के आवेदन लेने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी हुई है. जिलाध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र की 4 विधानसभा सीटों के आवेदन पत्र ले रहे हैं. जबकि महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी को शहरी क्षेत्र की 3 विधानसभाओं से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने वाले दावेदार आवेदन पत्र दे सकते हैं.


इसे भी पढे़ं -बैठक में दिखा प्रियंका का बदला स्वरूप, कार्यकर्ताओं को नेताओं से ज्यादा तरजीह !

Last Updated : Oct 12, 2021, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details