मेरठ: मुरादनगर के श्मशान घाट हादसे में 25 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में कुछ परिवार ऐसे भी थे, जिन्होंने इस हादसे में अपने घर के इकलौते सहारे को खो दिया है. मरने वाले 25 लोगों में मेरठ के जयवीर भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी और बच्चे इंसाफ मांग रहे हैं. उनका कहना है कि श्मशान में हुए निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों को मौत की सजा दी जाए.
मुरादनगर हादसे में मेरठ के जयवीर की भी मौत, परिवार कर रहा ये मांग
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बंबा रोड पर श्मशान घाट परिसर में आश्रय स्थल की छत गिर गई है. इसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में मेरठ के जयवीर भी शामिल हैं. मरने वाले व्यक्ति की पत्नी और बच्चे प्रशासन से इंसाफ मांग रहे हैं.
मुरादनगर हादसे में मेरठ के जयवीर की मौत
कंपनी में गार्ड थे जयवीर
50 वर्षीय जयवीर मेरठ के थाना जानी क्षेत्र स्थित कलंजरी गांव के रहने वाले थे. जयवीर कमांडो सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड थे. वह अपने पीछे पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ गए हैं. परिवार के सदस्यों की मांग है कि श्मशान में भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों को मौत की सजा मिले. परिवार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.