उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ जोन में PFI के 47 सदस्य गिरफ्तार: ADG प्रशांत कुमार - मेरठ जोन में पीएफआई के 47 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ जिले में एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि जोन में अब तक पीएफआई के 47 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि हिंसा भड़काने के लिए पीएफआई ने फंडिंग भी की थी. ईडी समेत तमाम एजेंसियां सदस्यों की खाते खंगाल रही हैं.

etv bharat
एडीजी प्रशांत कुमार.

By

Published : Feb 3, 2020, 3:26 PM IST

मेरठ:जिले में PFI को लेकर एडीजी प्रशांत कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. एडीजी का कहना है कि मेरठ जोन में अब तक पीएफआई के 47 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. मेरठ में 21, शामली में 10, मुजफ्फरनगर में 6 और गाजियाबाद में 9 गिरफ्तार हुए हैं. वहीं जोन में 80 से ज्यादा पीएफआई सदस्य चिन्हित किए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हिंसा भड़काने के लिए पीएफआई ने फंडिंग भी की थी. ईडी समेत तमाम एजेंसियां सदस्यों की खाते खंगाल रही हैं.

गिरफ्तार PFI सदस्यों में सबसे ज्यादा मेरठ के
एडीजी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 20 दिसंबर को हिंसा के पीछे पीएफआई का हाथ था. यह एक सुनियोजित साजिश थी. इस हिंसा की फंडिंग पीएफआई द्वारा की जा रही थी, जिसके चलते मेरठ जोन में अब तक पुलिस ने कुल 47 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें सबसे ज्यादा 21 लोग मेरठ से गिरफ्तार हुए हैं.

साथ ही एडीजी ने बताया कि यह माना जा रहा है कि हिंसा भड़काने के लिए पीएफआई के सदस्यों को फंडिंग की गई और उनके खातों में रकम डाली गई. पुलिस खंगाल रही है कि किन-किन लोगों को फंडिंग की गई और उन्होंने इस रुपये का कैसे इस्तेमाल किया. इसके अलावा पुलिस भी पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. लगातार गिरफ्तारी से आंकड़ा बढ़ता हुआ जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-ओवैसी ने दिए 'जेल भरो' अभियान के संकेत, कहा- जेल में रखिए या गोली मार दीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details