उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 4 साल के मासूम का शव नाले में मिला, अपहण कर हत्या की आशंका - मेरठ में लापता मासूम का शव नाले से बरामद

यूपी के मेरठ में लापता बच्चे का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई.

etv bharat
4 साल के मासूम का शव नाले से बरामद

By

Published : Dec 3, 2019, 11:09 PM IST

मेरठ:जिले में 10 दिन से लापता बच्चे का शव नाले में मिला है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई. मृतक बच्चे की पहचान अहमदनगर के रहने वाले शकील के बेटे अब्दुल्ला के रूप में हुई है.

जानकारी देते सीओ.

परिजनों ने किया हंगामा

  • मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर का है.
  • दस दिन पहले अगवा हुए मासूम बच्चे का शव मंगलवार को एक नाले में पड़ा मिला.
  • बच्चे की शिनाख्त 4 साल के अब्दुल्ला पुत्र शकील के रूप में हुई.
  • अब्दुल्ला 24 नवंबर को गली नंबर 9 में अपनी रिश्तेदारी में गया था.
  • अब्दुल्ला उसी दिन से लापता हो गया था.
  • थाने में एक दिन पहले ही उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था.
  • परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या करके लाश को नाले में फेंका गया है.
  • परिजनों ने हंगामा किया और हत्यारोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
  • पुलिस ने परिजनों को जैसे-तैसे शांत कराया.

यह भी पढ़ें: आगरा के इस केंद्र ने 44759 दिव्यांगों का किया है मुफ्त इलाज

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-दिनेश शुक्ल, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details