मेरठःलिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति ने सोमवार को अपनी 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी बीते कई दिन से गायब है. किशोरी के परिजनों ने बताया कि इस बीच उन्होंने अपने स्तर से खूब खोजबीन कर ली और जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस से अब इस मामले में तहरीर देकर एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है.
लापता किशोरी के परिजनों के मुताबिक वह लोग भीख मांगकर अपने परिवार की परवरिश करते हैं. वहीं, पर उनके साथ और भी कई लोग भीख मांगा करते हैं. परिजनों का आरोप है कि उन्हें एक व्यक्ति और उसके बेटे पर संदेह है. उनके मुताबिक जब से उनकी बेटी गायब हुई है, तभी से उनके साथ भीख मांगने वाला एक व्यक्ति भी फरार है. आरोप है कि वही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है.