मेरठः शहर के मवाना में एटीएम में कैश डालने जा रहे एक निजी कम्पनी के एटीएम के कैशियर से 15 लाख की लूट हो गई. लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, इंडिया वन एटीएम कंपनी के मेरठ में कवींद्र चतुर्वेदी डिस्ट्रीब्यूटर हैं. वह गंगानगर में रहते हैं. उनका कर्मचारी नंदन सिन्हा शुक्रवार को एटीएम में पैसे डालने गया हुआ था. यहां सबसे पहले उसने मवाना व बहसूमा में दो एटीएम मशीन पर कैश चेक किया. इसके बाद वह फलावदा के लिए रवाना हुआ. यहां उसे वहां के एटीएम में कैश डालना था लेकिन जब वह बाइक से बहसूमा क्षेत्र से मवाना खुर्द बाईपास पर जा रहा था तभी नेशनल हाईवे-119 पर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उसे हथियारों के बल पर रोक लिया.