उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: मेरठ में चलेगा 12 दिन का विशेष अभियान, रोस्टर जारी

कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने के लिए मेरठ में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. जिले में दिवाली से सभी सार्वजनिक स्थानों पर जा जाकर रेंडम सैंपलिंग की जाएगी.

कोरोना सैंपलिंग के लिए जारी किया गया रोस्टर.
कोरोना सैंपलिंग के लिए जारी किया गया रोस्टर.

By

Published : Oct 31, 2020, 9:56 AM IST

मेरठ:जिले में पब्लिक प्लेस पर अब कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जाएगी. प्रदेश की योगी सरकार अभियान चलाकर जिला स्तर पर कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रयासरत हैं. ऐसे में अब बात अगर मेरठ जिले की करें तो शासन के निर्देश पर सीएमओ ने भी अब कमान संभाल ली है. जिसके चलते जिले में अब पब्लिक प्लेस पर कोरोना की जांच होगी.

कोरोना सैंपलिंग के लिए जारी किया गया रोस्टर.

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने रोस्टर जारी किया है. दीवाली से पहले सैलून, मेहंदी, मिठाई, आतिशबाजी विक्रेता, ऑटो-रिक्शा ड्राइवर, रेस्टोरेंट, मॉल्स, पटाखा मार्केट आदि में जाकर रेंडम सैम्पल लिए जाएंगे. इसके लिए बीती 29 तारीख से अभियान शुरू हो गया है.

मेरठ प्रशासन कोरोना वायरस की टेस्टिंग पब्लिक प्वाइंट्स पर भी करेगा, ताकि कोरोना वायरस की चेन तोड़ी जा सके. मेरठ के सीएमओ राजकुमार सिंह के मुताबिक यह अभियान कुल 12 दिन चलेगा, जिसकी शुरुआत शनिवार से हो गई है. उन्होंने बताया कि इस पूरे अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोस्टर जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details