उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नदी किनारे ऐसी हालत में पड़ा था युवक, गांव में मचा कोहराम - युवक को पीटा

एक युवक की पिटाई कर उसे नदी किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया है. पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाकर मामले की जांच की बात कही है.

मामले की जानकारी देता युवक.

By

Published : May 7, 2019, 10:04 AM IST

मऊ: एक युवक को पीटकर नदी किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण सुबह नदी की तरफ गए थे, जहां उन्हें युवक बेहोशी की हालत में मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी. इस मामले को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया है.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला रानीपुर थाना क्षेत्र के चकिया गोपालपुर गांव का है.
  • युवक सुबह शौच के लिए घर से बाहर गया हुआ था.
  • बड़ी संख्या में गांव के दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.
  • पिटाई के बाद युवक को नदी किनारे फेंक दिया.
  • ग्रामीणों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी.
  • ग्रामीणों और परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
    मामले की जानकारी देता युवक और पुलिस अधिकारी.

युवक ने दी मामले की जानकारी:

  • पीड़ित सुजीत ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
  • गांव के ही अचानक 6 लोग वहां पहुंचे और जमकर मारने-पीटने लगे.
  • युवक के बेहोश हो जाने पर नदी किनारे फेंक दिया.

यह मामला मारपीट का था. उससे आक्रोशित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने चक्का जाम कर दिया था. लोगों को समझा-बुझाकर मामला समाप्त करा दिया गया है. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-सीओ सिटी आलोक जायसवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details