मऊ: जिले में वन विभाग में 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाएगा. लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने पर जोर दिया गया है. पूर्वजों से आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ लगाने की अपील की गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी इस 15 अगस्त से पहले पूरे प्रदेश की 23 करोड़ आबादी जितना पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया है.
मऊ: वन विभाग मना रहा है वन महोत्सव, लगाए जाएंगे 25 लाख पौधे
मऊ में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की गई है. वृक्षारोपण को लेकर सीएम योगी ने 15 अगस्त से पहले 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है.
वृक्षारोपण करते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
वृक्षारोपण के लिए वन विभाग काम पूरा करने में लगा हुआ हैं. जिलाधिकारी ने भी 15 अगस्त से पहले 25 लाख पौधे लगाने की बात कही है.
15 अगस्त से पहले 25 लाख लगाएं पौधे-
- वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के पालिका कम्युनिटी हाल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहे.
- इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम योगी ने 15 अगस्त से पहले 25 लाख पौधे लगाने की बात कही है.
- सीएम योगी ने प्रदेश की 23 करोड़ आबादी के जितना पौधा लगाने का लक्ष्य तय किया है.
- जिलेभर में वृक्षारोपण के लिए 7 लाख ग्रामीण क्षेत्रों में गड्ढे खोद लिये गये हैं.
- वन विभाग ने 5 लाख पौधों के लिए गड्ढे खोद लिये हैं.
- 15 अगस्त तक पूरे जनपद में 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.