उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी पर सीएम योगी ने साधा निशाना, कहा- मऊ में दंगों के समय सपा सरकार क्यों मौन थी - cm yogi on samajwadi party

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें चरण के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मऊ पहुंचे. मधुबन में हुई जनसभा में उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान किया और विपक्ष पर निशाना भी साधा.

etv bharat
cm yogi in mau

By

Published : Mar 2, 2022, 6:04 PM IST

मऊ: मऊ सदर विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है. यहां 1996 से माफिया मुख्तार अंसारी का कब्जा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ की मधुबन विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. जनसभा स्थल पर कई बुलडोजर भी खड़े नजर आए.

मऊ में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी

मऊ में सीएम योगी ने कहां की पिछले 5 साल में आजमगढ़ और मऊ में कोई दंगा नहीं हुआ, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व मऊ में हुए दंगे में निर्दोष हिंदू मारे गए थे. माफिया खुली जिप्सी में बैठकर असलहा लहराते हुए दंगा करा रहा था और उस वक्त की सपा सरकार मौन बैठी थी. माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का काम हमने किया.

मधुबन के पाती मैदान में हुई जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दिवाली में एक-एक गैंस सिलिंडर मुफ्त मिलेगा. बेटी के जन्म पर हम 25 हजार रुपए देंगे. 60 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं, उन्हें मुफ्त में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में सफर कराएंगे. पिछले पांच साल में पांच लाख नौजवानों को नौकरी दी गयी और दो करोड़ नौजवानों को रोजगार से जोड़ा गया. अगले पांच साल के लिए सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में हर एक परिवार के सदस्य या स्वत: रोजगार उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें- भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस प्रत्यासी पर आरोप

उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा छोड़ने वाले नेता दारा सिंह को नाम लिए बिना 'दगाबाज' कहा. भाजपा प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि चिंता नहीं करें, उन्हें ठोक बजाकर लाए हैं. सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा सबको दी जा रही है. वहीं माफियाओं को रौंदने का काम किया गया है. बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद करता है. एक माफिया मऊ में गोली चला रहा था. कार की बोनट पर बैठ कर वो गोलियां चलाता था. आज कीड़े की तरह रेंग रहा है. उन्होंने जनता से भाजपा को चारों सीटों पर जीत दिलाने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details