मऊ: जिले के नगर क्षेत्र के एक प्लाजा में बैठक कर मऊ बंद के दौरान धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन की रणनीति बनाई गई. प्रदेश सरकार ने बुनकरों के फ्लैट रेट के पासबुक को समाप्त करने का आदेश जारी किया है, जिसके बाद में बुनकर समाज एक्शन कमेटी की तरफ से 21 दिसंबर को मऊ बंद का एलान किया है.
बैठक में फैसला हुआ कि मऊ के अलावा जहानागंज, मुबारकपुर, बहादुरगंज, खैराबाद, मोहम्दाबाद, वलीदपुर भीरा, कोपागंज, घोसी, अदरी, कुर्थीफरपुर इत्यादि बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में शनिवार को बंदी रहेगी. 21 दिसम्बर को सभी पॉवरलूम सहित दैनिक प्रयोग में काम आने वाली वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी.
बुनकरों को संकट के बारे में दी जाएगी जानकारी
दुकानों और संस्थानों को बंद करने के लिये कोई कहने नहीं जाएगा, जो लोग भी अपने संस्थान को खोलेंगे उनके बारे में ये समझा जाएगा कि उनको बुनकरों से कोई हमदर्दी नहीं है. 21 दिसम्बर को सभी तहसीलों और जनपद मुख्यालय पर एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जनसभा में नए शासनादेश के बाद बुनकरों के सामने आने वाले संकट को विस्तार से बताया जायेगा, ताकि लोगों में जागरूकता पैदा हो सके.
बुनकर नेताओं, व्यापारियों, राजनीतिक दलों के नेताओं के विचार के बाद प्रस्ताव पढ़कर सुनाया गया और बैठक में उपस्थित लोगों से पास कराया गया. सभी राजनीतिक दलों के एमपी और विधायकों को पत्रक भेजकर बुनकरों के सहयोग और समर्थन की अपील की गई. सभी राजनीतिक दलों से इस आंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपेक्षा भी की गई.