उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा महिला अस्पताल, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण - khabar in hindi

सरकार गरीब व आम जनता तक बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराने का दावा तो करती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में तमाम अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं. जनपद में महिला जिला अस्पताल भी महीनों से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. अस्पताल के निरीक्षण पर आई राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी के सामने भी डॉक्टरों की कमी की बात रखी गई.

mau

By

Published : Feb 23, 2019, 2:25 AM IST

मऊ: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने महिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्या बहुत कम रही जिसका कारण अस्पताल में डॉक्टरों की अभाव होना बताया जाता है. औचक निरीक्षण के समय ओपीडी का समय समाप्त हो चुका था, जिस कारण मौके पर चिकित्सक भी नहीं पाए गए.

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण


प्रभारी सीएमएस से पूछताछ में अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ ना होने की बात भी बताई गई. जिस पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने चिंता व्यक्त की. प्रभारी सीएमएस ने उपाध्यक्ष को बताया कि अस्पताल में महिला चिकित्साधिकारी (एलएमओ) डॉ रीमा द्वारा ही महिला मरीजों को देखा जाता है.


मीडिया को बयान देते हुए अंजू चौधरी ने कहा कि अस्पताल की बिल्डिंग नई है, लेकिन साफ-सफाई का स्तर ठीक नहीं है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पाई गई है. यह आश्चर्य की बात है कि महिला अस्पताल में ही महिला रोग विशेषज्ञ नहीं है. अस्पताल के सीएमएस द्वारा शासन को पत्र लिखकर गायनेकोलॉजिस्ट, डॉक्टर या नर्स की मांग की जानी चाहिए. सीएमएस से बात करके इस मुद्दे से शासन को अवगत कराया जाएगा.


गौरतलब है कि पिछले महीने भी राज्य महिला आयोग की सदस्या शशि मौर्य द्वारा महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. तब भी सीएमएस द्वारा अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की बात बताई गई थी. अब देखना है कि महीनों से महिला विशेषज्ञ की बाट जोह रहे महिला अस्पताल को कब तक गायनेकोलॉजिस्ट मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details