मऊ: जिले में मतदान शुरू, सुबह 6 बजे से लगी मतदाताओं की भारी भीड़
जिले में मतदान शुरू हो चुके हैं. इसके लिए नगर क्षेत्र के ख्वाजा जहांपुर बूथ पर सुबह 6:00 बजे से ही भारी संख्या में मतदाता लाइनों में लगे रहे. वहीं इस दौरान जिलाधिकारी ने भी कतार में लगकर मतदान किया.
जिलाधिकारी से बातचीत करते संवाददाता.
मऊ: लोकतंत्र के महापर्व में आज सुबह से ही नगर क्षेत्र के ख्वाजा जहांपुर बूथ पर भारी संख्या में मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. इस दौरान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी भी अपना मत देने के लिए कतार में लगे रहे. उन्होंने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. उसी का परिणाम है कि आज सुबह से ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिख रही है.
- नगर क्षेत्र के ख्वाजा जहांपुर बूथ पर सुबह 6:00 बजे से ही भारी संख्या में मतदाता उत्साह के साथ वोट देने के लिए लगे हुए हैं.
- ऐसे में माना जा रहा है कि इस लोकतंत्र के महापर्व में प्रजातंत्र की जीत होगी.
- मौके पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रशासन के परिश्रम का परिणाम है जो आज देखने को मिल रहा है.
- उन्होंने कहा कि उम्मीद कर रहे हैं कि वोटर्स जीतेगा और गर्मी हारेगी.
- तेज गर्मी में धूप को देखते हुए सुबह से ही लोग लाइनों में लगे हुए हैं.