मऊः कोरोना काल में विद्यालयों द्वारा हो रही फीस वसूली के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. शुक्रवार को प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को पत्रक दिए. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से कोरोना काल में स्कूली फीस माफ करने के साथ पूरी शिक्षा व्यवस्था को मुफ्त करने की मांग की गई.
सपा नेता राज विजय यादव ने बताया कि वर्तमान समय में गरीब, मजदूर, किसान एवं मध्यम वर्ग के लोग जीविकोपार्जन के लिए जूझ रहें हैं. ऐसे में अपने बच्चों के स्कूली फीस जमा करना इनके सामर्थ्य से बाहर है. कोरोना काल में लोगों का रोजगार छिन गया है, घर चलाना मुश्किल है. ऐसे में स्कूल वाले फीस वसूली के लिए दबाव बना रहें हैं, जो कत्तई उचित नहीं है.