मऊः जनपद में कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मंगलवार को पुलिस विभाग ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की गिरफ्त से दूर 7 अपराधियों पर इनाम घोषित करने के साथ 8 शातिरों की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इनके खिलाफ कड़ी कारर्वाई करने के निर्देश दिए हैं.
मऊः जिले के 7 अपराधियों पर इनाम घोषित, 8 की खुली हिस्ट्रीशीट
यूपी के मऊ जिले में मंगलवार को एसपी के निर्देश पर पुलिस विभाग ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. जिले के 7 अपराधियों पर इनाम घोषित कर दिया गया और 8 की हिस्ट्रीशीट खोली गई.
इन बदमाशों पर इनाम घोषित
जिले की पुलिस ने कोपागंज थाने के सहरोज गांव निवासी फरार अपराधी अंकुर राय, मनीष राय और अखण्ड प्रताप राय पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं घोसी कोतवाली निवासी दिव्यांशु राय पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. घोसी के ही करीमुद्दीनपुर निवासी फिरोज कुरैशी, अनीस कुरैशी, नसीम अहमद पर 5-5 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया. ये सातों शातिर किस्म के अपराधी हैं और काफी प्रयास के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही हैं. इसलिए इनके ऊपर इनाम घोषित किया गया.
इनकी खोली गई हिस्ट्री
वहीं जनपद के विभिन्न थानों में कुल 8 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनमें घोसी कोतवाली के बङागांव निवासी जुल्फेकार, कोतवाली थाने के सहादतपुरा मुहल्ला निवासी संदीप श्रीवास्तव, मुगलपुरा मुहल्ला निवासी मतीउर्रहमान, हलधरपुर थाने के अमरपुरा गांव निवासी मोहम्मद जमीर, कोपागंज थाने के सहरोज गांव निवासी अखण्ड प्रताप राय, चिरैयाकोट थाने के अब्दुल मन्नान, घोसी कोतवाली के बङागांव निवासी संजय मल्लाह और हलधरपुर थाने के सिधवल गांव निवासी संजय यादव की हिस्ट्रीशीट खोली गई. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया.