मऊ : पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी की मौजूदगी में जनसुनवाई हुई. इस दौरान एक महिला ने पति के छोड़ने पर न्याय की गुहार उपाध्यक्ष से लगाई. इस पर उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को एक नौकरी और बच्ची को मुफ्त शिक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया.
मऊ : पति के छोड़ने पर राज्य महिला आयोग ने महिला को मदद का दिलाया भरोसा
मऊ में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी की मौजूदगी में जनसुनवाई हुई. इस दौरान एक महिला ने पति के छोड़ने पर न्याय की गुहार उपाध्यक्ष से लगाई. उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को एक नौकरी और बच्ची को मुफ्त शिक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया.
महिला आयोग की जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिला और बच्ची ने रो-रो कर पूरी दास्तां महिला आयोग के समक्ष प्रस्तुत की. बता दें कि पीड़ित महिला नविता पुरी की शादी 5 साल पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी कर रहे निशांत पुरी के साथ हुई थी. 4 साल पहले एक बच्ची के जन्म के बाद पति ने पत्नी को छोड़ दिया, जिसको लेकर पत्नी ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
आज शहर कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगले में महिला आयोग द्वारा जन सुनवाई चल रही थी. उसकी जानकारी पीड़ित महिला को हुई और वह अपनी बच्ची के साथ वहां पहुंची. महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने पीड़ित की समस्या सुनने के बाद महिला को नौकरी और बच्ची को मुफ्त शिक्षा दिलाने की बात जिला प्रशासन से कही और आश्वासन दिया.