उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन, प्रशासन ने लागू की धारा 144

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील करते हुए धारा 144 लागू कर दी है.

etv bharat
प्रशासन ने लागू की धारा 144.

By

Published : Dec 16, 2019, 11:29 PM IST

मऊ: जिले में सोमवार की शाम पांच बचे से ही एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदर्शनकारी उपद्रव करना शुरु कर दिया. जब उपद्रव शांत हुआ तो प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही उपद्रव करने की दशा में सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है.

जानकारी देते डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी.

एनआरसी और सीएए को लेकर युवकों ने नगर के सदर चौक से लेकर मिर्जाहादिपुरा चौक तक एकत्रित होकर प्रदर्शन करना शुरु किया. प्रदर्शनकारियों ने दोपहर तीन बजे मिर्जाहादिपुरा चौक जाम कर दिया. शाम पांच बजे प्रदर्शन तीव्र होने लगा. उपद्रवियों ने सरकारी बस को निशाना बनाते हुए शीशे तोड़ दिये और मीडिया के कैमरों को तोड़ने का प्रयास किया.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव
पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद हरकत में आए डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में टियर गन से फायरिंग कर आसू गैंस के लगातार गोले छोड़े गए. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने मिर्जाहादिपुरा चौक के पास पत्रकारों और पुलिस के कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: रेप पीड़िता ने एसपी कार्यालय में खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

उपद्रवियों को शांत करने के लिए कर्फ्यू के बारे में जानकारी दी गई है. माहौल शांत होने तक घरों में रहने के साथ ही धारा 144 के बारे में जानकारी दी गई है.
- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details