मऊ:राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त ब्लॉकों के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत सभी गांवों में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा. इसके लिए कोविड के नियमों का पालन करते हुए मच्छरों से फैलने वाले रोगों से बचाव की जानकारी घर-घर जाकर ‘दस्तक अभियान’ के जरिए दी जाएगी.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचन्द्र सिंह ने बताया कि संचारी रोग मच्छरों से फैलने वाला वह संक्रामक रोग है, जो किसी न किसी रोग जनित कारकों (रोगाणुओं) जैसे प्रोटोजोआ, कवक, जीवाणु, वायरस आदि के कारण होता है. यह गुणात्मक रूप से एक शरीर से दूसरे शरीर में फैलता है. मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार, एईएस-जेई, कालाजार के साथ-साथ वर्तमान में कोरोना इत्यादि संक्रामक रोगों के उदाहरण हैं. इन रोगों से जागरुकता व साफ-सफाई के माध्यम से ही बचा जा सकता है. जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी/पीएचसी पर विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में संचारी रोगों की जांच और इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है.
सीएमओ ने बताया कि इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर विकास विभाग, पंचायती राज, ग्राम विकास विभाग, जल निगम, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा सूचना विभाग शामिल किए गए हैं. इस अभियान में यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ एवं एनपीएसपी से भी सहयोग लिया जाएगा.