मऊ : सर्वे ऑफ इंडिया से बनकर आए नए नक्शे में मऊ जिले का पूरा भौगोलिक परिदृश्य एक नजर में दिख जाएगा. यह नक्शा बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गया है. इसे डीएम कार्यालय सहित अन्य अफसरों के कार्यालयों में लगाया जाएगा. इस नक्शे से जनपद में स्थापना सुविधाओं के विकास में सहायता मिलेगी. वहीं एक नजर में कोई भी देखकर ग्राम पंचायत की स्थिति का संपूर्ण अवलोकन कर लेगा. किसी भी अफसर को गांव में पहुंचने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी.
दरअसल जिले में पहले न्याय पंचायत स्तर पर ही नक्शा बना था. इसमें स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी. जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कार्यभार ग्रहण किया तो उन्हें जिले की भौगोलिक स्थिति, परीदृश्य और मौजूद संसाधनों को जानने में दिक्कत हुई. इस पर उन्होंने जनपद का नया नक्शा बनवाने की सोची. इसके बाद उन्होंने देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया के आर्टिस्ट से संपर्क साधा और यहां का पूरा विवरण उसमें शामिल कराया.